CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: जल्द जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे, DigiLocker से ऐसे रिजल्ट करें डाउनलोड मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा का दूसरा दिन, दो पाली में शांतिपूर्ण एग्जाम संपन्न, अब सोमवार को विशेष परीक्षा Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता
1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 Dec 2019 08:44:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में रविवार को एक सनकी फौजी ने खूनी खेल खेला. चलती कार में फौजी ने अपनी पत्नी और साली को गोलियों से भून डाला फिर खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया. कत्ल की इस वारदात ने सभी के होश उड़ा दिये. फौजी विष्णु ने अपनी जिस साली का कत्ल किया उसके हाथों की मेंहदी भी अभी नहीं छूटी थी. पिछले 22 नवंबर को ही डिंपल की शादी हुई थी. कत्ल के इस खूनी खेल ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया.
डेंगू होने के बाद डिप्रेशन में था फौजी
दरअसल गुजरात के भुज में तैनात फौजी विष्णु शर्मा को गुस्सा छोटी सी बात पर आ गया. अपनी साली डिंपल की शादी के अटेंड करने विष्णु अपने ससुराल आरा गया था. जहां उसे डेंगू हो गया. विष्णु को लगा कि ससुराल में ज्यादा दिन रहने के कारण ही उसे डेंगू हो गया है. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में रहने लगा. डेंगू का इलाज कराने वो अपनी खुद की कार से अपनी पत्नी, दो बच्चों और साली के साथ पटना एम्स आ रहा था. डिंपल MA की परीक्षा देने पटना उनलोगों के साथ आ रही थी. अरवल से आगे बढ़ने पर डेंगू की बात को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक शुरू हो गई. फौजी विष्णु ने कहा कि ससुराल के मच्छर से उसे डेंगू हो गया है. उसकी इस बात को पत्नी और साली ने नकार दिया और उसे समझाने लगे. डिंपल ने भी अपनी बहन का पक्ष लेकर विष्णु को समझाया तभी विष्णु ने अपना आपा खो दिया. जिसके बाद फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. विष्णु ने अपनी पत्नी और साली की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
ससुराल में सनकी जैसी हरकतें करता था विष्णु
कार चला रहे चचेरे ससुर मिथिलेश ने जब उसका विरोध किया तो उसने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मिथिलेश कार की आगे की सीट पर बैठे फौजी के बड़े बेटे को बाहर निकाला फिर शोर मचाया जिसके बाद उसके छोटे बेटे को लोगों ने बचाया. तब तक फौजी ने खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया था. यह पूरी वारदात बिक्रम के सैदाबाद में हुई. फौजी के ससुर ने बताया कि उनका दामाद कभी-कभी सनकी जैसी हरकतें करता था. इससे पहले भी विष्णु डिप्रेशन की हालत में कोतवाली पुलिस से झड़प कर चुका था. साथ ही दानापुर डीएसपी पर हमला और रांची पुलिस से मारपीट के मामले के कई केस में जेल भी जा चुका था. इतना ही नहीं डेंगू होने के बाद वो ससुराल में भी सनकी जैसी हरकतें करता था. विष्णु के ससुर सुरेश शर्मा ने बताया कि ससुराल में जब उसे खाना-पानी दिया जाता था तब उसे लगता था कि उसके खाने में किसी ने जहर मिला दिया है इसलिए खाने से पहले दूसरे लोगों को वह अपनी प्लेट से पहला निवाला खिलाता था फिर खाता था.
खूनी खेल ने उजाड़ दिए कई परिवार
विष्णु के इस खूनी खेल ने पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है. छोटे-छोटे दो मासूम के सिर से उसके मां-बाप का साया छीन गया वहीं उसकी साली डिंपल जिसकी शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी उसका परिवार भी उजड़ गया. कत्ल के इस खूनी खेल ने कई जिंदगियां तबाह कर दी, कई घर उजाड़ दिये और कई परिवार को खून के आंसू रुला दिया.