पटना पुलिस का हाल देखिये: टायर चोरी का केस दर्ज करने गया था, थाने से बाइक ही चोरी हो गयी

पटना पुलिस का हाल देखिये: टायर चोरी का केस दर्ज करने गया था, थाने से बाइक ही चोरी हो गयी

PATNA: बिहार के गांवों में कहावत है-बेटा मांगने गयी थी, पति भी गंवा कर चली आयी. पटना के फतुहा के मिथलेश कुमार के साथ ऐसा ही हुआ. मिथलेश कुमार फतुहा थाने में टायर चोरी का केस दर्ज कराने गया था, लेकिन चोरों ने थाने से उसकी बाइक की चुरा लिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस कह रही है कि चोरों को पकड लेंगे. लेकिन पुलिस को अपने उस इकबाल की फिक्र नहीं है जिसे चोरों ने मटियामेट कर दिया. 

फतुहा थाने से बाइक की चोरी

पटना के फतुहा थाने में दिनदहाड़े ये वाकया हुआ है. दौलतपुर के मिथलेश कुमार थाने में गुहार लगाने गये थे. उनके भाई धनंजय कुमार की कार का टायर चोरी हो गया था. वे अपनी बाइक से फतुहा थाना पहुंचे थे ताकि टायर चोरी की एफआईआर दर्ज हो सके. उन्होंने थाने के गेट के किनारे अपनी बाइक लगायी और अंदर जाकर एफआईआर दर्ज कराने लगे. जब पुलिस के पास कागजी कार्रवाई पूरी कर ली तो वापस घर जाने के लिए बाहर निकले. जब थाने के भवन से बाहर आये तो होश उड़ गये. उनकी बाइक गायब थी. 

सीसीटीवी में कैद हुआ वाकया

मिथलेश वापस थाने में दौड़कर गये और अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी दी. पुलिस ने पहले तो इसका भरोसा करने से इंकार कर दिया. लेकिन जब मिथलेश ने जोर देकर कहा कि उनकी बाइक चोरी हो गयी है तो पुलिस से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा. सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की कारस्तानी साफ नजर आ रही है. मिथलेश के थाने के अंदर घुसते ही दो चोर बाइक के पास आ गये. उनमें से एक बाइक के पास आकर फोन से बात करने लगा. दूसरे ने मास्टर की से बाइक को अनलॉक कर दिया. मिथलेश के थाने में घुसने के कुछ ही मिनट बाद चोर उसकी बाइक को ले उड़े. 

मिथलेश को करानी पड़ी दूसरी एफआईआर

टायर चोरी का एफआईआर दर्ज कराने गये मिथलेश को बाइक चोरी का एफआईआर दर्ज कराना पड़ा. वैसे इस वाकये ने पटना पुलिस का हाल बता दिया है. चोर का हौंसला इतना बढ़ गया है कि वे थाने के सामने से बाइक चोरी कर ले रहे हैं. पुलिस कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान हो जायेगी. फिर उन्हें धर दबोचा जायेगा.