1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 06 Dec 2024 06:52:17 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: पंजाब और हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर से शुक्रवार को 101 किसानों का एक जत्था दिल्ली के लिए पैदल मार्च पर निकला था। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने बहुस्तरीय अवरोध लगाकर उन्हें रोक दिया। जब किसानों ने अवरोध तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना में करीब 15 किसान घायल हुए हैं, जिनमें से 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों ने दिल्ली कूच स्थगित कर दिया है। अब किसान संगठन बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। पंधेर ने कहा कि वे कृषि मंत्री से बात करना चाहते हैं और केंद्र सरकार से बातचीत के लिए आंदोलन टाला है। उन्होंने यह भी कहा कि वे 8 दिसंबर को फिर से दिल्ली कूच करेंगे।
पंजाब में बीजेपी का विरोध करने और बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाने की भी घोषणा की गई है। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान अपनी मांगों, जैसे कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 13 फरवरी से वे शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए थे।