1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 25 Jun 2019 02:14:12 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : इस वक्त बेगूसराय जिले से एक खबर आ रही है जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है. घटना को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. गरीब किसान की मौत के बाद घर में मातम पसरा है. पूरी घटना जिले के बछवारा थाना इलाके के श्रवन टोला दियारा की है. जहां बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही का खामियाजा एक किसान को जान देकर चुकानी पड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार जब किसान अपने मवेशी को चारा देने जा रहा था तभी वह बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान राम विनय यादव के रूप में की गई है. घटना को लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट