फर्जी वीडियो मामले में एक और गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने मुजफ्फरपुर से उपेंद्र सहनी को दबोचा, पूछताछ में मनीष ने एक बड़े नेता का नाम बताया

फर्जी वीडियो मामले में एक और गिरफ्तार, तमिलनाडु पुलिस ने मुजफ्फरपुर से उपेंद्र सहनी को दबोचा, पूछताछ में मनीष ने एक बड़े नेता का नाम बताया

PATNA: बिहार के मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी को 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वही फर्जी वीडियो मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से उपेंद्र सहनी की गिरफ्तारी हुई है। तमिलनाडु में केस दर्ज होने के बाद त्रिपुर पुलिस मामले की जांच के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची थी। 


इस दौरान त्रिपुर पुलिस ने फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में उपेंद्र सहनी को धड़ दबोचा। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर तमिलनाडु पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हुई है। वही सूत्रों से मुताबिक यह बात भी सामने आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अपनी गलती स्वीकारी है। 


मनीष से पूछताछ के दौरान एक बड़े नेता का नाम सामने आया है। मनीष ने एक बड़े नेता का नाम लिया है। हालांकि अभी उस नेता का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस अब उस नेता पर कभी भी शिकंजा कस सकती है। बता दें कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू ने रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


ईओयू ने कहा है कि वह सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर मनीष कश्यप को रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी। ईओयू कह रही है कि मनीष कश्यप से कई राज उगलवाना बाकी है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि मनीष कश्यप ने एक बड़े नेता का नाम लिया है। यह नेता कौन है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन यदि कोई नेता इसमें शामिल है तो उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है।