पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, 2 माह पहले हुई थी शादी

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, 2 माह पहले हुई थी शादी

DESK: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को जंगल में फेंकवा दिया. दो माह पहले ही शादी हुई थी. यह घटना फरीदाबाद के सूर्या सेक्टर 91 की है.

प्रेमी के साथ जंगल में फेंका शव

पति की हत्या कर पत्नी ने कार में शव को रख बागपत के जंगल में ले गई और प्रेमी के साथ फेंक दिया. जब शव जंगल से बरामद हुआ तो पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 

दो माह पहले हुई थी शादी

पुलिस ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला रजत की शादी इसी साल जून में बागपत की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. शादी के बाद रजत अपनी पत्नी और मां-बाप के साथ पल्ला थाना इलाके के सूर्या बिहार में किराए के मकान में रहने लगा. इस दौरान ही पत्नी का रजत नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. जब इसकी जानकारी पति को हुई पत्नी को फटकार लगाई. लेकिन पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी के साथ साजिश रची. उसकी हत्या कर दी. जब पुलिस पत्नी की कॉल डिटेल्स की जांच करने लगी तो कई राज खुल गया. पुलिस ने जब पूछताछ की हत्या की बात कबूल कर ली. जिससे बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.