फैंस हैं परेशान, आखिर अम्फान तूफान में ऐसा क्या हुआ रानू के साथ

1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 May 2020 02:42:41 PM IST

फैंस हैं परेशान, आखिर अम्फान तूफान में ऐसा क्या हुआ रानू के साथ

- फ़ोटो

DESK: इंटरनेट की सनसनी रह चुकी रानू मंडल आजकल ईद का चांद बन गई है, किसी को पता नहीं है की आखिर रानू मंडल इन दिनों कहा हैं और क्या कर रही है, बता दें, देश में लॉक डाउन है और इंटरनेट पर आजकल हर कोई एक्टिव है क्यों की अभी सबसे ज्यादा अगर अपने आप को कोई किसी काम में व्यस्त रखता है तो वो है इंटरनेट। लेकिन इंटरनेट की सनसनी रह चुकी रानू मंडल तो आज कल जैसे इंटरनेट को ही अलविदा कह चुकी है.

दरअसल , रानू के मुताबिक उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. जिस कारण से वो अपने फैंस से काफी दूर थी लेकिन अब जब अकाउंट उन्हें वापिस मिल गया है तो वो अपने फैंस से रूबरू होती रहेंगी।

इंटरनेट पर रातों-रात सोहरत पाने वाली रानू मंडल का घर वेस्ट बंगाल के रानाघाट में है और जैसा की सबको पता है की वेस्ट बंगाल अभी किस बड़ी समस्या से गुजर रहा है ऐसे में रानू मंडल के बारे में जानने के लिए उनके फैंस काफी इच्छुक नजर आ रहे है।