फंस गईं लिपि सिंह! MP स्टीकर लगी गाड़ी यूज करने पर अनंत सिंह के वकील ने RS और LS के महासचिव को लिखा लेटर

फंस गईं लिपि सिंह! MP स्टीकर लगी गाड़ी यूज करने पर अनंत सिंह के वकील ने RS और LS के महासचिव को लिखा लेटर

PATNA: बाहुबली विधायक अनंत सिंह से राज उगलवाने की तैयारी में जुटी बाढ़ ASP लिपि सिंह खुद फंसती नजर आ रही है. अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए सांसद के स्टीकर लगी गाड़ी का यूज करने पर लिपि सिंह फंस गई हैं. https://youtu.be/RZRR-aDlpRo इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. अनंत सिंह के वकील ने लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिखा है. अनंत सिंह के वकील ने पत्र भेजकर कार के कथित दुरुपयोग के मामले में हुई लापरवाही की जांच करने की मांग कर दी है. अनंत सिंह के वकील ज्ञानेश्वर मिश्रा ने इस पत्र में उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और संसद की आचार समिति के अध्यक्ष को भी कोट करते हुए मामले की जांच की मांग की है. अनंत सिंह के वकील ने आरोप लगाया है कि पंजीकरण संख्या BR01PF1341, टाटा सफारी गाड़ी बिहार के जेडीयू एमएलसी डॉ. रणवीर नंदन के नाम पर पंजीकृत है जो सांसद नहीं हैं.   अनंत सिंह के वकील ने पत्र में लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा निर्देशों का भी जिक्र किया है. अनंत सिंह के वकील ने पत्र में लिखा है कि ‘वर्तमान घटना सुरक्षा के गंभीर उल्लंघन का एक मामला है. संसद सदस्य के पास कार नहीं है, जिसे पार्किंग लेबल के साथ जारी किया गया है. यह संबंधित सांसद और संबंधित अधिकारी के अनैतिक और अवांछित दृष्टिकोण को इंगित करता है.’ वकील ने मामले की गहन जांच करने और संसद सदस्य के खिलाफ कार पार्किंग लेबल प्राप्त करने के लिए उचित कार्रवाई के लिए आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह पर भी कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा है कि ‘उन्होंने संसद सदस्य की कार का इस्तेमाल किया है, जो सेवा नियम का उल्लंघन भी है. इस संबंध में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.’