PATNA : नीतीश सरकार ने फल्गू नदी में गंगाजल पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज इसके लिए डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दे दी गयी. कैबिनेट ने ड्यूटी के दौरान मारे जाने वाले होमगार्ड के जवानों के आश्रितों को मुआवजा देने समेत कई अहम फैसले भी लिये हैं.
फल्गू में गंगा का पानी
दरअसल इसका एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. गया के पास ही एक जलाशय बनेगा जिसमें पाईप के माध्यम से पटना से गंगा का पानी लाकर संग्रहित किया जाएगा. फिर इसी जलाशय से पानी को फल्गु में प्रवाहित किया जाएगा. सरकार गया के विष्णुपद मंदिर के पास फल्गू नदी में सालो भर पानी रहने का इंतजाम करने में लगी है. पानी को गया से राजगीर ले जाने की भी योजना बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री की घोषणा पर काम के लिए सरकार ने आज डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दे दी. सरकार ने डीपीआर तैयार करने के लिए डेढ़ करोड़ रूपये खर्च करने की मंजूरी दी है.
कैबिनेट ने लिये 7 फैसले
नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज कुल 7 फैसले लिये गये. सरकार ने 2010 से लेकर अब तक ड्यूटी के दौरान मरे होमगार्ड के जवानों के आश्रितों को मुआवजे के लिए राशि देने का फैसला ले लिया है. नीतीश सरकार ने टैक्स डिफॉल्टर व्यवसायिक वाहनों के मालिकों को भी राहत दी है. अगर वे वाहन पर लगे दंड को 90 दिनों के भीतर एक साथ जमा करते हैं तो उन्हें 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से लगने वाला जुर्माना नहीं देना होगा.