1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 17 Jul 2019 01:27:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : फेक न्यूज़ को लेकर आज बिहार विधान परिषद में खूब चर्चा हुई। विधान परिषद में एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह ने फेक न्यूज़ का मामला उठाया तो जेडीयू के ही एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने फेक न्यूज़ के जरिए समाज में तनाव फैलने की बात करते हुए दोषी मीडियाकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फेक न्यूज को लेकर राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधान परिषद में कहा कि सरकार किसी भी भ्रामक खबर को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। नीरज कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर फेक न्यूज़ को लेकर जिला अधिकारी समय-समय पर समीक्षा करते रहते हैं। फेक न्यूज को लेकर आरजेडी एमएलसी रामचंद्र पूर्वे ने भी सरकार से यह पूछा कि अब तक ऐसे मामलों में कितने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है? विभागीय मंत्री को स्पष्ट आंकड़ा तो नहीं दे सके लेकिन उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी फेक न्यूज़ शिकायतें मिली है पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की है। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट