फडणवीस ने साधा तेजस्वी पर निशाना, बोले- पहले अपनी जमीन तलाशें तेजस्वी

फडणवीस ने साधा तेजस्वी पर निशाना, बोले- पहले अपनी जमीन तलाशें तेजस्वी

JEHANABAD : जहानाबाद में बीजेपी की संयुक्त बैठक में पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का कर्यकर्ताप्न ने जोरदार स्वागत किया. जहानाबाद के एक निजी रेस्ट हाउस में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की. 


मौके पर फडणवीस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने भाजपा को आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा था. फडणवीस बोले कि तेजस्वी पहले अपनी जमीन तलाशे. क्योंकि हमें पता है कि तेजस्वी किस पर निर्भर है. तेजस्वी का उनकी पार्टी पर ध्यान नहीं है इसलिए उनकी पार्टी के नेता उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. उन्हें पहले इस बात की चिंता करनी चाहिए. 


फडणवीस ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय  में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर मजबूती से बिहार में सरकार बनाने जा रही है और इसमें कोई दो मत नहीं है. एनडीए में सभी लोग एकजुट हैं और चुनाव में मजबूती से उतरने को तैयार हैं.