1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 30 Mar 2023 09:38:12 PM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये है और एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने हाजीपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। हाजीपुर के औद्योगिक थानाक्षेत्र के रेलवे ढाला पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक फैक्ट्री में काम करके लौट रहे बाइक सवार तीन कर्मियों को अपना निशाना बनाया है।
कुरकुरे कंपनी की फैक्ट्री में काम खत्म करने के बाद बाइक से तीन लोग महुआ स्थित अपने घर लौट रहे थे। घर लौटने के दौरान अपराधियों ने फैक्ट्री के गार्ड और हेल्पर से छिनतई की जब तीनों ने विरोध किया तो अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी।
रेलवे ढाला पर नकाबपोश तीन अपराधियों ने गोली मारी है। एक के हाथ में तो दूसरे के छाती में गोली लगी है। आनन फानन में इलाज के लिए घायल कर्मियों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।