एक्सपायरी इंजेक्शन देने से युवती की मौत, मेडिकल स्टोर में पहुंचकर परिजनों ने लगवायी थी सुई, घटना के बाद दुकान बंद कर दुकानदार फरार

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 05 Sep 2023 04:55:34 PM IST

एक्सपायरी इंजेक्शन देने से युवती की मौत, मेडिकल स्टोर में पहुंचकर परिजनों ने लगवायी थी सुई, घटना के बाद दुकान बंद कर दुकानदार फरार

- फ़ोटो

ARRAH: आरा में मेडिकल स्टोर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही की वजह से एक युवती की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि तबीयत खराब होने के बाद परिजन युवती को लेकर मेडिकल स्टोर गये थे जहां दवा दुकान वाले ने युवती को इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन एक्सपायरी होने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। 


जिसके बाद परिजन युवती को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में युवती को ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के परिजनों ने मेडिकल स्टोर वाले पर एक्सपायरी इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है। युवती की मौत की सूचना मिलते ही मेडिकल स्टोर का मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया है। इस घटना से इलाके के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।