एक्सपायरी दवा मिलने के बाद मेडिकल शॉप को सील किया गया, दवा खरीदने से पहले देख लें एक्सवायरी डेट

एक्सपायरी दवा मिलने के बाद मेडिकल शॉप को सील किया गया, दवा खरीदने से पहले देख लें एक्सवायरी डेट

KAIMUR: एक तरफ जहां लोग कोरोना की कहर से परेशान हैं तो वही दूसरी ओर कुछ लोग इस आपदा की घड़ी में भी पैसे की लालच में एक्सपायरी दवा बेचने में लगे हैं। हालांकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है। उनके मेडिकल शॉप को सील कर दिया गया है वही दवाओं को भी जब्त कर लिया गया है। 


मोहनियां एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने एक टीम का गठन कर स्टेशन रोड स्थित दवा दुकान में छापेमारी की। इस दौरान दवा की दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायर दवाओं को जब्त किया गया। जहां मेडिकल शॉप में कई अनियमितता भी पाई गयी। मेडिकल शॉप पर किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद अधिकारियों ने मेडिकल दुकान का रजिस्टर और एक्सपायर दवा को जब्त कर लिया वही दुकान को भी सील कर दिया है। इस दौरान दुकान में रखा फ्रीज भी खराब पाया गया। जांच के लिए एक्सपायर्ड दवाओं और मिले कुछ कागजात को अधिकारी अपने साथ ले गए।