यूरोपियन डेलिगेशन कल जम्मू कश्मीर जाएगा, आज पीएम मोदी से की मुलाकात

यूरोपियन डेलिगेशन कल जम्मू कश्मीर जाएगा, आज पीएम मोदी से की मुलाकात

DELHI : यूरोपियन सांसदों का डेलिगेशन कल जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा। डेलिगेशन में शामिल कुल 28 सदस्य घाटी के हालात का जायजा लेंगे। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद दुनिया भर में इस मामले की चर्चा हो रही है। पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय फोरम पर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। इन हालातों के बीच यूरोपियन डेलिगेट्स की जम्मू कश्मीर यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। 

भारत दौरे पर आए यूरोपियन डेलिगेट्स ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की पीएम मोदी ने यूरोपियन डेलिगेट्स के साथ जम्मू कश्मीर के मसले पर खुलकर बातचीत की। भारत ने यूरोपियन डेलिगेशन के सामने यह स्पष्ट किया कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला क्यों लिया गया। 

हालांकि भारत ने यह पहले यह स्पष्ट कर रखा है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला उसका आंतरिक मसला है। यूरोपियन डेलिगेशन ने पीएम मोदी के अलावे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि यूरोपियन डेलीगेशन एनएसए अजीत डोभाल के बुलावे पर ही भारत पहुंचा है। उनकी इस पूरी यात्रा को यूरोपियन एनजीओ की तरफ से तैयार किया गया इसमें अधिकतर इटालियन सदस्य हैं।