DESK : कोरोना संकट के बीच हैकर्स काफी ज्यादा एक्टिव हैं. आए दिन वे सेंधमारी करने का काम कर रहे हैं. इन सब के बीच एक बड़ी खबर आई है कि हैकर्स ने अब RailYatri के सर्वर में सेंध लगाया है.
साइबर सिक्योरिटी फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रेलयात्री ने अनसिक्योर सर्वर पर लाखों लोगों का डेटा रखा हुआ था, जिसे लीक कर दिया गया है. टिकट बुक करने वालों की लोकेशन, यूपीआई आईडी, पेमेंट लॉगिन, बस बुकिंग, ई-मेल एड्रेस, नाम और कॉन्टेक्ट नंबर्स जैसी जानकारिओं को लीक किया गया है.
Safety Detectives नाम की सिक्योरिटी फर्म ने दावा किया है कि यात्रियों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां भी लीक की गई है. फर्म का दावा है कि एप पर अनएंक्रिप्टेड और बिना पासवर्ड वाले सर्वर पर यूजर्स का डेटा रखा था जिसका साइज लगभग 43 जीबी है. इनमें अधिकतर डेटा भारतीय लोगों का ही है. हालांकि इस रिपोर्ट पर रेलयात्री ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सर्वर को फिलहाल बंद कर दिया गया है.