BIHAR NEWS : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हॉकी स्टिक और चेन से पीटा, जानिए क्या रही इसकी वजह

BIHAR NEWS : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हॉकी स्टिक और चेन से पीटा, जानिए क्या रही इसकी वजह

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की पिटाई के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने जीरोमाइल से सबौर जाने वाले एनएच 80 सड़क को फतेहपुर चौक के पास जाम कर दिया। आक्रोशित छात्रों ने एक चाय समेत कुछ अन्य दुकानों में तोड़ फोड़ भी की है। 


वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और इंजीनियरिंग कॉलेज के वरीय शिक्षकों द्वारा समझाने बुझाने के बाद छात्र महाविद्यालय प्रशासन के साथ बात-चीत करने को तैयार हुए और करीब ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम रहा फिर प्राचार्य और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्र शांत हुए और हॉस्टल के लिए रवाना हुए। 


बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी मारपीट में कॉलेज के सेकंड इयर के छह छात्र घायल हो गये हैं। सबों का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में कराया गया है ,देर रात इलाज करवा कर सभी घायल छात्र हॉस्टल के लिए रवाना हो चुके थे। कॉलेज में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन के पास दो स्थानीय युवक प्रीमियर बाइक को लहरिया कट मारते हुए चला रहे थे। इस दौरान स्थानीय बाइक सवार युवकों ने कॉलेज की एक छात्रा को धक्का मार दिया। 


जिसके बाद मौके पर मौजूद छात्रों ने बाइक सवार युवकों का विरोध किया। वहीं पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस दौरान बाहरी युवक सभी छात्रों को बाहर निकलने के लिए ललकारा और निकलने पर सबक सिखाने की धमकी दी। छात्रों ने इसे हल्के से लिया। सात की संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकंड इयर के छात्र चाय पीने गये। इस दौरान पहले से घात लगाये 12 से 15 स्थानीय असामाजिक तत्वों ने लाठी, बांस के टुकड़े, हॉकी स्टीक और चेन से हमला बोल दिया और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की जबरदस्त पिटाई कर वहां से भाग निकले। इसके बाद सेकंड इयर के छात्रों ने पूरी बात हॉस्टल जाकर बतायी तो छात्रों ने आक्रोशित हो कर सड़क जाम दिया। छात्रों ने बताया कि हमलावरों में एक चाय दुकान के संचालक का ही संबंधी या पुत्र है। सभी लड़के आस पास के ही हैं।