1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Apr 2021 02:33:42 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: दिनदहाड़े महिला की पीट-पीटकर जान से मारने का मामला सुपौल में सामने आया है। जहां जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड 5 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोन की किस्त नहीं चुकाने पर एजेंटों ने पीट-पीटकर एक महिला की जान ले ली। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फाइनेंस कंपनी के 7 कर्मचारियों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। महिला की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया है। ग्रामीणों ने फाइनेंस कंपनी के 7 कर्मियों को बंधक बना लिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।