DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक आईपीएस अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएस के खिलाफ शिकायत मिलने पर विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की है. दहेज़ के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में आईपीएस अधिकारी को निलंबित किया गया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि अफसर बनते ही आरोपी आईपीएस दूसरी शादी रचाना चाहता था.
28 साल के आईपीएस कोक्कंती महेश्वर रेड्डी को सस्पेंड किया गया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि वे तलाक के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं, ताकि वह नई शादी कर सकें. बता दें कि रेड्डी की पत्नी बिरुदला भावना ने अक्टूबर महीने में ही हैदराबाद पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. भावना ने शिकायतकी थी कि आईपीएस रेड्डी तलाक के लिए दबाव डाल रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के रहने वाले आईपीएस कोक्कंती महेश्वर रेड्डी ने यूपीएससी परीक्षा में 126वां रैंक हासिल किया था. बताया जा रहा है कि भावना और रेड्डी का रिश्ता काफी पुराना है. दोनों कॉलेज के दिनों से ही साथ हैं. 11 साल पहले 9 फरवरी 2008 को उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में औपचारिक तौर से शादी की थी.
पत्नी भावना का आरोप है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद ही रेड्डी उन्हें तलाक देने के लिए कहने लगे. ताकि वे किसी और महिला से शादी कर सकें. भावना भारतीय रेलवे में काम करती हैं. उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के मामलों में शिकायत दर्ज होने के बाद विभाग ने निलंबन की बड़ी कार्रवाई की.