ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

एक घंटे के भीतर एक थानाक्षेत्र में दो स्वर्ण व्यवसायी पर हमला, इलाके में दहशत

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 28 Dec 2022 07:34:53 PM IST

एक घंटे के भीतर एक थानाक्षेत्र में दो स्वर्ण व्यवसायी पर हमला, इलाके में दहशत

- फ़ोटो

VAISHALI: वैशाली में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे  हैं। बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक नहीं बल्कि दो स्वर्ण कारोबारी को अपना निशाना बनाया। गोरौल थाना क्षेत्र में ही दोनों वारदात को अंजाम दिया गया है। एक घंटे के भीतर दो स्वर्ण व्यवसायी पर हुए हमले से इलाके में दहशत का  माहौल है। 


गोरौल थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को हथियार दिखाकर एक लाख कैश और सोना-चांदी लूट लिया। राजेश ज्वेलर्स के मालिक दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। तभी इसी दौरान 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर सतपुरा गांव स्थित स्वर्ण व्यवसायी को रोक लिया और हथियार दिखाकर एक लाख कैश और सोना-चांदी लूट लिया।  मौके पर पहुंची गोरौल थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि एक ही थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया गया है।


पहली घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया की है। जहां सर्राफा कारोबारी दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मार दी। गोली मारने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच कार सवार अपराधी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों पिता-पुत्र को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। 


बताया जाता है कि गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया के पास स्वर्ण कारोबारी की दुकान है। दुकान पर बाप-बेटे दोनों बैठे हुए थे। शाम होने के बाद दुकान बंद कर दोनों घर के लिए निकल रहे थे तभी स्कार्पियो सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र से लूटपाट करने लगे। लूट के दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मारी और मौके से फरार हो गये। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरौल पुलिस दोनों घायलों को स्वास्थ्य समुदाय भवन गोरौल ले गये जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वर्ण व्यवसायी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुद बकरा गांव निवासी  शत्रुघन साह एवं उनके पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


स्वर्ण व्यवसायी के छोटे बेटे विकास ने बताया कि दुकान बंद कर उनके पिता और भाई घर के लिए निकले थे। इस दौरान दोनों जैसे ही गोढिया पुल पर चढे। अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और लूटपाट की। लूटने के बाद अपराधियों ने भाई और पापा को गोली मार दी।


वहीं मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गिरोह का तांडव देखने को मिला। साइकिल सवार युवक का मोबाइल छीनने के दौरान अपराधियों ने हाथ में गोली मारी और मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है।