एक बाइक पर 5 लोग थे सवार, बेलगाम ट्रक की टक्कर में पांचों की मौत

एक बाइक पर 5 लोग थे सवार, बेलगाम ट्रक की टक्कर में पांचों की मौत

DESK: ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना और लापरवाही बरतना एक बाइक सवार को काफी महंगा पड़ गया। बाइक पर दो लोग से ज्यादा बैठाने पर चालान कट जाता है। दो से ज्यादा लोगों को बाइक पर बिठाना मना है। यह बात हर किसी को मालूम है इसके बावजूद ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोग लापरवाही बरतते हैं और असमय काल के गाल में समा बैठते है। यही गलती एक बाइक सवार ने की उसने अपनी बाइक पर पूरे परिवार को बिठा लिया। 


भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक बाइक पर सवार 5 सदस्य अपने घर लौट रहे थे। बाइक पर पति-पत्नी, मां और दो बच्चे सवार थे। तभी एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। ठोकर लगते ही बाइक बीच सड़क पर फेंका गई और बाइक पर बैठे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। 


घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वही ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सोरांव पेट्रोल पंप के पास की है जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों में एक आठ माह का बच्चा भी शामिल है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। वही इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।