पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमले की जांच करेगी CBI-पुलिस की SIT, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमले की जांच करेगी CBI-पुलिस की SIT, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

DESK: पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुए ईडी की टीम पर हमला मामले की जांच अब सीबीआई और पुलिस की संयुक्त एसआईटी करेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार यह आदेश दिया।


दरअसल, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में जब ईडी की टीम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता शाजहां शेख के परिसर की तलाशी लेने पहुंची थी, तभी टीम के ऊपर हमला किया गया था। इस हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे और हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले को लेकर पूरे देश में सियासत हुई थी।


ईडी ने कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि जांच में बंगाल पुलिस ढिलाई बरत रही है।. ऐसे में हमले की जांच राज्य पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी जाए। ईडी की अपील पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि सीबीआई और बंगाल पुलिस की एसआईटी टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच करेगी। कोर्ट ने जल्द से जल्द टीम गठित करने को कहा है।