PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कई विभाग इसके चपेट में आ चुके हैं. कोरोना अब रेलवे पर भी कहर बरपा रहा है. एक दिन में 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
बुधवार को कोरोना रिपोर्ट आयी तो उसमें पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय और रेलमंडलों में काम करने वाले 28 रेलवे अधिकारियों और कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इसके बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि जोन में 28 कोरोना संक्रमित रेलकर्मियों की पहचान हुई है. इनलोगों का तो इलाज हो रहा है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान किया जा रहा है. संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जाएगा और इनलोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी कई रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं.