पूर्व मध्य रेलवे में कई बदलाव, दानापुर के डीआरएम बदले गए

1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Aug 2021 08:12:21 AM IST

पूर्व मध्य रेलवे में कई बदलाव, दानापुर के डीआरएम बदले गए

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व मध्य रेलवे में कई बदलाव किए गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक को का तबादला कर दिया गया है. इन तीन डीआरएम को बदला गया है. कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का भी स्थानांतरण में किया गया है.


रेलवे बोर्ड की तरफ से देशभर के कुल 33 डीआरएम का तबादला किया गया है. प्रभात कुमार को दानापुर का नया डीआरएम बनाया गया है. रेलवे बोर्ड ने जिन डीआरएम का तबादला किया है. उनका कार्यकाल काफी पहले ही पूरा हो चुका था. रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार का तबादला करते हुए उन्हें रेलवे बोर्ड में योगदान देने को कहा गया है. अब उनकी जगह प्रभात कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.


उधर सोनपुर मंडल के डीआरएम अब नीलमणि होंगे. इसके पहले सोनपुर के डीआरएम रहे अनिल कुमार गुप्ता को भी रेलवे बोर्ड में योगदान देने के लिए कहा गया है. समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल होंगे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम रहे अशोक माहेश्वरी को भी रेलवे बोर्ड में योगदान देने का आदेश दिया गया है.