1st Bihar Published by: 8 Updated Tue, 30 Jul 2019 08:38:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर खेल जगत से आ रही है. जहां भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ डोप टेस्ट में फेल हो गए है. डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पृथ्वी शॉ पर 15 नवंबर 2019 तक के लिए बैन लगा दिया गया है. शॉ पहले से ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था. आपको बता दें कि इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 22 फरवरी 2019 को पृथ्वी शॉ का यूरीन सैंपल लिया गया था. इसमें प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है. उसका नाम टब्यूटेलाइन है, जिसका इस्तेमाल कफ सिरप में किया जाता है. यह पदार्थ वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है. बीसीसीआई की रिलीज के मुताबिक, 16 जुलाई 2019 को पृथ्वी शॉ को एंटी डोपिंग रूल वॉयलेशन (ADRV) और बीसीसीआई एंटी डोपिंग रूल्स (ADR) की धारा 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया.