ई-रिक्शा पर बिजली का तार गिरने से मां-बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ई-रिक्शा पर बिजली का तार गिरने से मां-बेटे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

SUPAUL: सुपौल में करंट लगने से दो की मौत हो गयी है। ई-रिक्शा पर बिजली का तार गिरने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा स्थित वार्ड नंबर 11 की है।


घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि नागेंद्र यादव के घर के सामने ई रिक्शा लगी हुई थी जिस पर नागेंद्र यादव का 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बैठा हुआ था। इसी दौरान बिजली का तार खंभे से टूटकर ई-रिक्शा पर गिर गया। जिसके कारण ई-रिक्शा पर बैठे 15 वर्षीय अजय कुमार करंट की चपेट में आ गया। अजय को बिजली का करंट लगता देख मां 35 वर्षीय अमृता देवी अपने बेटे को बचाने गई तो वो भी करंट के चपेट में आ गई। दोनों मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी।


त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉ.बीएन पासवान ने बताया कि दोनों को परिजन मृत अवस्था में यहां लेकर आए हैं दोनों की मौत बिजली करंट लगने से हुई है। मृतक अजय कुमार और उसकी मां अमृता देवी के शरीर में बिजली करंट लगने से जख्म के निशान पाए गये हैं। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मां-बेटे की एक साथ मौत की ख़बर सुन अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। बेटे और पत्नी की मौत से पिता काफी सदमें में हैं।