MADHUBANI: मधुबनी में ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान दस वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी। घटना ललमनियां थाना क्षेत्र में डुबोरबोना की है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि बीते 20 जून को ई-रिक्शा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहा सुनी हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी कि हिंसक झड़प का रूप ले लिया। मारपीट में उसी गांव के वार्ड-3 के रहने वाले मो. मुस्तकीम के दस वर्षीया पुत्री गुलनाज बुरी तरह घायल हो गयी।
आनन-फानन में इलाज के लिए उसे दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान आज 23 जून को बच्ची की मौत हो गयी। इस घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट