ड्यूटी के दौरान सोते पकड़े गये दो चौकीदार, थानेदार की फटकार के बाद आपस में भिड़े, परिवारवाले भी मैदान में कूद पड़े

ड्यूटी के दौरान सोते पकड़े गये दो चौकीदार, थानेदार की फटकार के बाद आपस में भिड़े, परिवारवाले भी मैदान में कूद पड़े

VAISHALI: वैशाली में ड्यूटी के दौरान दो चौकीदार आपस में भिड़ गये। दोनों को लड़ता देख आस-पास के लोग झगड़ा छुड़ाने पहुंच गये। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। दरअसल दोनों को थानेदार ने सोते पकड़ा था जिसके बाद दोनों को फटकार लगायी थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से लड़ने लगे। दोनों ने जमकर मारपीट की इस दौरान पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।


मामला वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के दो चौकीदार से जुड़ा है। दोनों चौकीदार ड्यूटी के दौरान सोते मिले थे। दोनों चौकीदार के सोने का वीडियो बनाकर किसी ने बिदुपुर थानेदार को भेज दिया था। जिसके बाद थानेदार शनिवार की देर रात चकौसन बाजार में खुद गश्ती के लिए निकल पड़े। भेजे गये वीडियो की पुष्टि होने के बाद दोनों चौकीदार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगायी। कहां कि यदि आगे ऐसी गलती हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


थानेदार के जाने के बाद दोनों चौकीदार के बीच तू-तू मैं मैं होने लगा मामला इतना बढ़ गया कि दोनों मारपीट करने लगे। दोनों के घरवालों को जैसे ही पता चला कि दोनों चौकीदार आपस में लड़ बैठे हैं। परिवारवालों के पहुंचने के बाद मामला और बढ़ गया। दोनों के परिवारवालों के तरफ से लाठी-डंडे चलने लगा। 


इस दौरान चौकीदार समेत चार लोग घायल हो गये। लाठी से हमले के दौरान चौकीदार बिजेन्द्र का सिर फट गया और 55 वर्षीय बालेश्वर पासवान भी घायल हो गया। मारपीट की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि बिजेन्द्र चौकीदार संघ का नेता भी हैं। इस घटना को पुलिस छोटी मोटी घटना करार दे रही है लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरे वायरल हो रही है वो पुलिस विभाग की पोल खोल रही है।