दूसरे के बदले एग्जाम देते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, 10 हजार रुपये के लिए दे रहे थे मैट्रिक परीक्षा

दूसरे के बदले एग्जाम देते पकड़े गए 2 मुन्ना भाई, 10 हजार रुपये के लिए दे रहे थे मैट्रिक परीक्षा

 SUPAUL:- बिहार में चल रहे मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन आज दो मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया गया। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया गया। इतनी कड़ाई के बावजूद ये मुन्ना भाई परीक्षा में शामिल हुए लेकिन तभी एसडीओ की नजर इन पर पड़ी। मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज का है जहां मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 2 मुन्ना भाई को पकड़ा गया। जो 10 हजार रुपये के लिए दूसरे के बदले मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थे। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन कल (मंगलवार) को भी ये साइंस की परीक्षा में शामिल  हुए थे जिस पर किसी की नजर नहीं गई और आज जब वे परीक्षा दे रहे थे तभी एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान इन्हें पकड़ा।   


मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन त्रिवेणीगंज प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दो मुन्ना भाई को एसडीओ शेख जेड हसन ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा। जो दूसरे छात्रों के बदले गणित की परीक्षा दे रहे थे। आश्चर्य की बात तो यह है कि हिरासत में लिया गया श्रवण कुमार 9वीं कक्षा का छात्र है जो अपने साथी दीपक के बदले परीक्षा दे रहा था। दोनों एक ही स्कूल के छात्र हैं। कल भी उसने साइंस की परीक्षा दी थी। श्रवण के इस बयान से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 


बीए पार्ट वन के छात्र राजदेव राज को भी प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया। जो 10 हजार रुपये के लिए दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। एसडीओ शेख़ जेड हसन ने बताया कि दो फर्जी परीक्षार्थी को दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी जिसके बदले परीक्षा दे रहे थे उस छात्र को भी परीक्षा से निष्काषित कर दिया गया है। वही कदाचार के आरोप में दो छात्राओं को निष्कासित कर दिया गया साथ ही परीक्षा केंद्र से दो अभिभावकों को भी हिरासत में लिया गया है।