DESK : देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. ऐसे में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि राहत की बात यह रही कि नए मरीजों की संख्या एक बार फिर ठीक हुए मरीजों की संख्या से कम रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 3 लाख 48 हजार 389 संक्रमितों की पहचान हुई और 3 लाख 55 हजार 256 लोग ठीक हो गए. इससे पहले सोमवार को 3 लाख 29 हजार 491 केस आए थे और 3 लाख 55 हजार 930 मरीज ठीक हुए थे.
हालांकि मौत का आंकड़ा भी चिंता बढ़ाने वाला है. बीते 24 घंटे में 4,198 लोगों ने दम तोड़ा है. यह आंकड़ा तीसरी बार 4 हजार के पार हुआ है. इससे पहले 7 मई को 4,233 और 8 मई को 4,092 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई थी. बीते दो दिन में एक्टिव केस भी करीब 42 हजार घट गए हैं. 9 मई को सबसे ज्यादा 37.41 लाख मरीजों का इलाज चल रहा था. अब यह आंकड़ा घटकर 36.99 लाख रह गया है.
कोरोना से बिहार के हालात की चर्चा करें तो यहां संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. प्रदेश में लगातार 9वें दिन पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरा है. मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की जांच में कुल 10 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है.