पटना में रेप की बढ़ती घटनाओं के बाद एक्शन में पुलिस, रेस्टोरेंट में मारा छापा, चिकेन-मटन छोड़ भागे मौज-मस्ती कर रहे लफंगे

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jan 2020 09:55:10 AM IST

पटना में रेप की बढ़ती घटनाओं के बाद एक्शन में पुलिस, रेस्टोरेंट में मारा छापा, चिकेन-मटन छोड़ भागे मौज-मस्ती कर रहे लफंगे

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में बढ़ रही रेप की घटनाओं के बाद से पटना पुलिस एक्शन में है. छेड़खानी और गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस एक्टिव हो गई है. बुधवार रात पुलिस ने पटना के कई रेस्टोरेंट्स में ताबड़तोड़ छापा मारा. इस दौरान रेस्टोरेंट में मौज-मस्ती कर रहे लफंगों में हड़कंप मच गया. 


पटना पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मचने के बाद रेस्टोरेंट में मौज-मस्ती कर रहे लड़के भाग खड़े हुए. पुलिस को देखकर चिकेन-मटन छोड़कर लफंगे रेस्टोरेंट से चंपत हो गये. पुलिस ने दूर तक लफंगों को पीछा किया, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी. रेस्टोरेंट के साथ पुलिस ने देर शाम राजधानी पटना के पार्कों में भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कई लड़कों को नसीहत भी दी. 


आपको बता दें कि पटना में 19 साल की बीबीए स्टूडेंट के साथ गैंगरेप की घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बोरिंग रोड स्थित जीबी मॉल से लड़की को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद से पटना पुलिस रेस्टोरेंट और पार्कों पर कड़ी नजर रख रही है.