ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

दूल्हे के साथ हो गया धोखा, दुल्हन ने कर दिया बड़ा खेला, खाली हाथ लौटी बारात, जानिये क्या है पूरा मामला?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Dec 2024 01:08:34 PM IST

दूल्हे के साथ हो गया धोखा, दुल्हन ने कर दिया बड़ा खेला, खाली हाथ लौटी बारात, जानिये क्या है पूरा मामला?

- फ़ोटो

DESK: आजकल लोग सोशल मीडिया पर ही प्यार कर बैठते हैं। धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच जाती है। लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिलती। कभी-कभी सोशल मीडिया पर हुए प्यार में बड़ा धोखा भी नसीब हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जालंधर के मंडियाला के रहने वाले दीपक के साथ जो एक महीने पहले ही दुबई से घर लौटा था। दुबई में रहने के दौरान उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मट इंस्टाग्राम पर पंजाब के मोगा की रहने वाली मनप्रीत कौर नाम की लड़की से दोस्ती हो गयी और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दिल हो गयी। 


बात शादी तक पहुंच गयी। इंस्ट्राग्राम पर 3 साल की दोस्ती के दौरान दीपक ने मनप्रीत से मुलाकात भी नहीं की थी। दोनों एक दूसरे का सामने से चेहरा भी नहीं देख पाये थे। लेकिन फिर भी दोनों के बीच सोशल मीडिया वाला प्यार कूट-कूट कर भरा हुआ था। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर ही दोनों ने शादी भी तय कर ली थी। पहले 2 दिसंबर को शादी की बात थी तब लड़की मनप्रीत ने दीपक से कहा कि उनके पापा की तबीयत ठीक नहीं हैं इसलिए 6 दिसंबर शादी करेंगे। 


पंजाब के मोगा में लड़की ने रोज गार्डन पैलेस भी बुक किये जाने की बात दीपक को बताई। दीपक ने कहा कि लड़की ने 50-60 हजार रुपये भी खर्चे के लिए मंगवाए। लेकिन जब वह 150 बाराती लेकर मोगा पहुंचा तब पता चला कि मोगा में रोज गार्डन पैलेस नाम का कोई होटल ही नहीं है। जब दीपक ने लड़की को कॉल किया तो उसने कहा कि आप रुको, हम आ रहे हैं। इसके बाद मनप्रीत ने फोन बंद कर दिया। दूल्हा करीब 150 बरातियों के साथ दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक मोगा के लोहारा चौक पर इंतजार करता रहा लेकिन कोई नहीं पहुंचा। दीपक को लग गया कि उसके साथ बड़ा धोखा हो गया है और यह धोखा किसी और ने  नहीं बल्कि जिससे उसने प्यार किया और जिससे शादी करने जा रहा था उसी ने उसके साथ बड़ा खेला कर दिया। 


लंबे इंतजार के बाद दीपक अपने पिता के साथ पास के थाने में पहुंचा और इस बात की शिकायत दर्ज करायी। दूल्हे की शिकायत के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। वही दूल्हे राजा बारातियों के साथ खाली हाथ जालंधर अपने घर लौट गया। बता दें कि दीपक और मनप्रीत ने अपनी शादी खुद फिक्स्ड की थी दोनों के माता-पिता की इस संबंध में बातचीत नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने दीपक से लड़की का मोबाइल नंबर, कॉल रिकॉर्डिग, चैटिंग का डिटेल मांगा है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।