DESK : कोरोना संकट के इस काल में कई अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला यूपी के अमेठी से सामने आया है. जहां शादी के लिए निकले दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. रिपोर्ट आते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और आधे रास्ते में बारात को रोककर दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि अमेटी में शुक्रवार की शाम नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से बाजारशुकुल के बरसंडा के रहने वाले तीन लोग शामिल हैं. ये सभी दिल्ली से वापस लौटे थे. इसमें से एक युवक की शादी शुक्रवार को ही होनी थी. युवक ने 16 जून का जांच के लिए सैंपल दिया था और शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. लेकिन उससे पहले ही युवक की बारात बाराबंकी के हैदरगढ़ के लिए निकल चुकी थी.
जैसे ही इसकी जानकारी लगी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आधे रास्ते में बारात को रोक दिया गया. दूल्हा मेडिकल टीम को हैदरगढ़ में मिला जबकि बारात को कमरौली थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंगी के पास रोक लिया गया. दूल्हे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया और पिता समेत 10 लोगों को गौरीगंज जिला अस्पताल लाया गया है. जहां जांच के लिए सभी का सैंपल लिया गया है.