दूकान से राशन लाने जा रही महिला को तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

दूकान से राशन लाने जा रही महिला को तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

PURNIYA : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान सड़क हादसे की वजह से जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है। 


जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के अकबरपुर में बाइक की टक्कर से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है। तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने 56 वर्षीय अधेड़ महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर हीं मौत हो गई। उसके बाद बाइक सवार मौके से भाग गया। इस बाइक पर तीन लोग सवार थे। घटना के बाद तीनों बाइक छोड़कर भाग गए। 


बताया जा रहा है कि, इस घटना में मृतका की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के सोनमा पंचायत के अकबरपुर गांव निवासी अशोक कुमार राय की 56 वर्षीय पत्नी जयंती देवी के रूप में की गई है।  घटना के दौरान महिला घर से राशन लाने दुकान पर जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने दुर्घटना का शिकार बना लिया। 


वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके  साथ हीं वहां मौजूद बाइक को जब्त कर थाने ले गई। परिजनों का कहना है कि जयंती देवी दुकान से राशन लाने जा रही थी. तभी घर से 100 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई। बाइक पर तीन लोग सवार थे, तीनों मौके से फरार हो गए।