दूध-दही, पनीर से लेकर ये सारी चीजें हो गईं महंगी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

दूध-दही, पनीर से लेकर ये सारी चीजें हो गईं महंगी, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

DESK : केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी लगाए जाने की वजह से बिहार स्टेट मिल्क काॅरपोरेशन ने पैक्ड दही, लस्सी और छाछ के सभी पैक की कीमतों की बढ़ोतरी कर दी है. घर-घर में इस्तेमाल होने वाले इन आइटम्स को पहले जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया था. लेकिन, अब इन पर पांच फीसदी जीएसटी लगाया गया है. भारत की डेयरी कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट के भाव बढ़ा दिए हैं. 


बिहार में बढ़ी हुई कीमत की बात करें तो 200 ग्राम का दही अब 21 रुपये मिलेगा, जबकि 400 ग्राम का दही का पैकेट 42 रुपये का मिलेगा. वहीं, 1 किलो के दही के पैकेट 4 रुपये तक महंगे हो गए हैं. 500 ग्राम का मट्ठा पाउच अब 15 रुपये की जगह 16 रुपये में मिलेगा. वहीं, 170ml का अमूल का लस्सी अब 10 रुपये की जगह 11 रुपये में मिलेगा. हालांकि, 200 ग्राम वाला लस्सी का कप अब भी 15 रुपये में ही मिलेगा. इसका रेट नहीं बढ़ाया गया है.


इसी तरह 200 ग्राम घी 110 रुपये की जगह 120, 500 ग्राम घी 280 और 15 किलो ग्राम घी का टिन 8600 में मिलेगा. वहीं, 50 ग्राम बटर 30 रुपए, 100 ग्राम बतर 52 रुपए और 500 250 रुपए में मिलेगा. इसके अलावा मैंगो लस्सी एमएल 140 का दम बढ़कर 10 रुपए से 12 रुपए हो गया है. वहीं, 100 ग्राम मैंगो दही अब 18 रुपए में मिलेगा.


हालांकि खुदरा व्यापारी 25 किलो पैक में सामान लाकर उसे खुले में बेचता है, तो इसपर जीएसटी नहीं लगेगा. वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि अनाज, दालें और आटे के एक-एक पैकेट जिनका वजन 25 किलोग्राम या 25 लीटर से अधिक है, वे पहले से पैक और लेबल वाली वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आयेंगे. वहीं, खुदरा बिक्री के लिए पैकेटबंद आटे के 25 किलो के पैकेट की आूपर्ति पर जीएसटी लगेगा.