PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां तीन डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है. नवादा जिले के सदर डीएसपी विजय कुमार झा से काम में लापरवाही को लेकर कार्रवाई की गई है. पकरीगांव के डीएसपी मुकेश कुमार साहा को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में गृह विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. नवादा जिले के सदर डीएसपी विजय कुमार झा से काम में लापरवाही को लेकर जवाब मांगा गया था. मगध क्षेत्र के डीआईजी के मुताबिक सितंबर 2017 में 1404 कांड लंबित थे. जिसमें 960 विशेष प्रतिवेदित कांड लंबित थे. लेकिन मई 2019 तक लंबित कांडों की संख्या 1823 हो गई है. जिसमें 1169 विशेष प्रतिवेदित कांड लंबित हैं.
डीआईजी ने जब जांच की तो डीएसपी के काम में लापरवाही पायी गई. जिसको लेकर जवाब मांगा गया था. सितंबर में डीएसपी की ओर से विभाग को जवाब सौंपा गया था. लेकिन विभाग ने बचाव अभिकथन को मानने से इंकार किया गया. डीएसपी विजय कुमार झा के पोस्टिंग के समय 178 लंबित कांड थे. जिसमें 125 विशेष प्रतिवेदित लंबित कांड थे. जिसके बाद लंबित कांडों की संख्या 364 यानी की दोगुनी से भी अधिक हो गई. जिसमें जिसमें 304 विशेष प्रतिवेदित लंबित कांड हो गए. विभाग की और से मिली जानकारी के मुताबिक शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी में भी इनका काम संतोषजनक नहीं रहा.