JAMUI : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर कोरोना से ही जुड़ी हुई सामने आ रही है. एक डीएसपी और एक थानेदार समेत 6 पुलिसवालों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
मामला जमुई जिले का है. जहां झाझा डीएसपी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही झाझा थाना के थानाध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बड़े अफसरों के अलावा 4 अन्य पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए जमुई जिलाधिकारी लॉकडाउन को लेकर आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
जमुई में गुरूवार को कुल 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 139 हो गई है. जिसमें 84 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जमुई में अब तक एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. फिलहाल इस जिले में लगभग 54 केस एक्टिव हैं.