1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jun 2022 10:45:17 AM IST
- फ़ोटो
DESK: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने साइंटिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है, जिसको लेकर DRDO ने नोटिफिकेशन जारी किया है। डीआरडीओ में कुल 58 रिक्त पदों के भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि 28 जून 2022 के बाद अभ्यर्थी आवेदन नही कर पाएंगे।
डीआरडीओ ने साइंटिस्ट सी के 34 पद, साइंटिस्ट डी के 15 पद, साइंटिस्ट ई के 6 पद और साइंटिस्ट एफ के 3 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा इस क्षेत्र में काम करने का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
आपको बता दें कि डीआरडीओ के इन पदों पर एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। साइंटिस्ट सी के पदों पर अधिकतम आयु सीमा 35 साल, साइंटिस्ट एफ के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 साल से कम होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए 45 साल तय किया गया है।