सोने की तस्करी करता धराया प्राइवेट एयरलाइंस कर्मी, DRI ने बरामद किया 19 करोड़ का सोना

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Oct 2019 05:03:29 PM IST

सोने की तस्करी करता धराया प्राइवेट एयरलाइंस कर्मी, DRI ने बरामद किया 19 करोड़ का सोना

- फ़ोटो

HYDERABAD: हैदराबाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक शख्स के पास से बड़ी मात्रा में तस्करी किया जा रहा सोना बरामद किया है. डीआरआई अधिकारियों ने इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी से 42 पीस विदेशी सोना बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सोने की कीमत करीब 19 करोड़ रुपए है. जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस कर्मी के संदिग्ध बर्ताव को देख अधिकारियों ने उसपर कड़ी नजर रखनी शुरु कर दी. इस दौरान सोने की 42 बिस्कुटों को लेकर आरोपी हवाई कर्मी एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा कि, इसी दौरान अधिकारियों ने उसकी जांच की. जांच के दौरान अधिकारियों ने उसके पास से करोड़ों का सोना बरामद किया.

इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.