MUMBAI : आयुष्मान खुराना एक बार फिर मनोरंजन का फूल डोज लेकर आये हैं. आज आयुष्मान खुराना की Dream Girl सिनेमा घरो में दस्तक दे दी है. अगर आप यह फिल्म देखना चाहते है तो अपने परिवार के साथ जाएं. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' पूरी तरह से एंटरटेनिंग मूवी है. और इसमें कॉमेडी भी जबरदस्त है.
'ड्रीम गर्ल ' में हर एक्टर ने बहुत ही कमाल की एक्टिंग की है. फिल्म की जान कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग है. आयुष्मान खुराना तो हर फिल्म के साथ सरप्राइज करते हैं. आयुष्मान करमवीर से लेकर पूजा तक के सफर में खूब जमे हैं, और मंजोत सिंह ने स्माईली बनकर सबके चेहरे पर खूब मुस्कान बिखेरी है. नुसरत भरूचा ने भी माही का रोल बढ़िया ढंग से निभाया है. अन्नू कपूर और विजय राज तो कमाल के एक्टर हैं.
अन्नू कपूर ने आयुष्मान के पिता और पूजा के आशिक के रोल में जान डाल दी है और फिल्म में उनसे जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प सरप्राइज भी है. उधर, विजय राज ने पुलिसिया शायर का जो रोल किया है, वह भी भरपूर मजा दिलाता है.
ड्रीम गर्ल को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. राज शांडिल्य ने चीजों को आसान रखा है, और उनका फोकस कॉमेडी पर रहा है. 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' में तीन गाने आते हैं, और वह हंसते-खेलते निकल जाते हैं. फिल्म में यूथ कनेक्ट भी है, और सेल्फी कल्चर की वजह से बढ़ते अकेलेपन को भी निशाना बनाया गया है. 'ड्रीम गर्ल ' का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जाता है. आयुष्मान खुराना एक बार फिर 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' से दिल में उतरने में कामयाब रहे हैं.