DESK : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को फिल्म क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू और रेटिंग मिले हैं.आयुष्मान की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल' ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.13 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की है.इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम किया है. फिल्म ड्रीम गर्ल की ओपनिंग डे की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ड्रीम गर्ल आयुष्मान खुराना की बड़ी ओपनर में से एक है.
ओपनिंग डे में आयुष्मान की फिल्मों की कमाई :-
ड्रीम गर्ल (2019)- 10.5 करोड़
बधाई हो (2018)- 7.35 करोड़
आर्टिकल 15 (2019)- 5.02 करोड़
शुभ मंगल सावधान (2017)- 2.71 करोड़
अंधाधुन (2018)- 2.70 करोड़
बरेली की बर्फी (2017)- 2.42 करोड़