दरभंगा से किडनैप किए गए JDU नेता की मिली लाश, ड्राइवर ही निकला हत्यारा

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Wed, 04 Dec 2019 07:12:43 AM IST

दरभंगा से किडनैप किए गए JDU नेता की मिली लाश, ड्राइवर ही निकला हत्यारा

- फ़ोटो

DARBHANGA : दरभंगा के एपीएम थाना इलाके से गाड़ी सहित अगवा किए गए JDU नेता की हत्या कर दी गई है. नेता की गाड़ी चला चालक ही पूरे घटना का मास्टरमाइंड निकला, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

जदयू नेता का ड्राइवर रिज़वान खां ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर डेड बॉडी को रघेपुरा के अब्दुल्ला चौक के पास से बरामद कर लिया गया है. 

बता दें कि एपीएम थाना इलाके से मंगलवार की दोपहर युवा जदयू के जिला महासचिव सह ठीकेदार मो सैफ उर्फ मुन्ना का दिनदहाड़े अपहरण लिया गया था. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी. जिसका खुलासा करते हुए मंगलवार की देर रात जेडीयू नेता की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ड्राइवर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उसने नेता के ही गांव के दो अन्य अमीरुल तथा शमीम के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी और डेड बॉडी को छुपाने की नियत से फेंक दिया. पुलिस ने ड्राइवर की निशानदेही पर स्कार्पियो सहित डेड बॉडी को रघेपुरा के अब्दुल्ला चौक के पास से बरामद कर लिया.