KAIMUR: कैमूर के बीएड कॉलेज के पीछे से एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव के पास बीएड कॉलेज के पीछे एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे शव की पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव के स्वर्गीय शिवकुमार खरवार के 26 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई। जो 30 जुलाई की रात अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मृतक के भाई दीपू कुमार ने बताया कि मेरा भाई बीती रात खाना खाकर रात के 9:00 बजे निकला था। फिर वापस नहीं लौटा । काफी खोजबीन किया गया कहीं पता नहीं चला। जानकारी मिली कि वह एक लड़के के साथ टीवीएस बाइक पर घूम रहा था। जब उसके डेड बॉडी की जानकारी मिली तो हम लोग घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान की। हत्या कर शव को बीएड कॉलेज के पीछे फेंक दिया गया है। उसके शरीर पर निशान पाया गया है। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।
चांद थाना अध्यक्ष ने बताया बीएड कॉलेज के पीछे एक युवक का शव मिला है। शरीर पर किसी प्रकार के जख्मों के निशान नहीं मिले हैं । पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है । आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।