दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गए ASI के बेटे की बंद कमरे में मिली लाश : इलाके में मचा हड़कंप

दोस्त की बर्थ डे पार्टी में गए ASI के बेटे की बंद कमरे में मिली लाश :  इलाके में मचा हड़कंप

PATNA : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां जहां एक मकान के कमरे से एएसआई के पुत्र का शव बरामद हुआ है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबकि एएसआई के बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 


जानकारी के अनुसार, यह घटना शास्त्री नगर थानाक्षेत्र के एजी कॉलोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास की है। जहां स्पेशल ब्रांच के एएसआई का बेटा अपने दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गया था। उसी दौरान उसकी मौत हो गई और अब दोस्त के घर से ही उसका शव बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। साथ ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर चुकी है।