DELHI: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज भारत दौरा का दूसरा दिन हैं. आज दिल्ली में ट्रंप का कई कार्यक्रम हैं. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप आज नानकपुरा में दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करने वाली हैं. एक तरह दौरा है तो दूसरी तरफ दिल्ली में हिंसा हो रही है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह हिंसा पहले से सोची समझी साजिश हैं. जिस जगह पर हिंसा हो रही है. ठीक उससे 20 किमी दूरी पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप रूके हुए हैं.
हेड कांस्टेबल समेत 5 की मौत
जाफराबाद औरमौजपुर इलाके में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच झड़प में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. सिर पर पत्थर लगने से हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के अनुसार हिंसा में 4 आम लोगों की भी मौत हुई है.
कई पुलिस पदाधिकारी घायल, गाड़ियों में तोड़फोड़
हिंसा में दिल्ली पुलिस के दस अधिकारी समेत जवान घायल है. कई पुलिस की गाड़ियों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया है. हिंसा तब भड़की जब रविवार की शाम भाजपा नेता कपिल मिश्रा एक सड़क खुलवाने पहुंचे थे.