PATNA : बिहार में हर दिन आ रहे कोरोना वायरस नए केस में बड़ी तादाद कोरोना वारियर्स की है। खास तौर पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। पटना एम्स में इलाज करा रहे आरा के एक डॉक्टर की सोमवार को मौत हो गई। कोरोना संक्रमित डॉ कल्याण कुमार की रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी और उनका एम्स में इलाज चल रहा था। डॉ कल्याण कुमार के अलावे पटना एम्स में सोमवार को 5 अन्य मरीजों की मौत हुई है।
उधर पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। यहाँ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। पीएमसीएच के तीन डॉक्टर और 14 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। आईजीआईएमएस में 8 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। पटना के तमाम बड़े अस्पतालों में लगाता है जॉब और मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव पाए जा रहे हैं बावजूद इसके यह मरीजों का इलाज जारी है।
पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब और पैथोलॉजी विभाग के एक-एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पीएमसीएच में सोमवार को साढ़े चार सौ सैंपल की जांच हुई जिनमें से 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस में 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें से 8 नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। यहां पहले से इलाज करा रहे 4 मरीज भी संक्रमित पाए गए हैं।