डॉक्टरों पर मंडराया कोरोना का खतरा, IMA के कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक डॉक्टर हुए थे शामिल, 12 से अधिक डॉक्टरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

डॉक्टरों पर मंडराया कोरोना का खतरा, IMA के कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक डॉक्टर हुए थे शामिल, 12 से अधिक डॉक्टरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां NMCH के 12 से ज्यादा डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। एनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में सभी डॉक्टरों की कोरोना जांच हुई थी। जांच में 12 से अधिक डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 


बता दें कि बीते सोमवार को ही पटना के बापू सभागार में आईएमए का दो दिवसीय 96वां राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। जिसमें 5 हजार से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए थे। कार्यक्रम के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री हुए भी शामिल हुए थे। 


जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें इंटर्न, शिशु विभाग, ऑर्थो सहित कई विभाग के डॉक्टर शामिल हैं। NMCH के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि कल रविवार को भी NMCH के गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना जांच के लिए कई डॉक्टरों का सैम्पल लिया जाएगा।