PATNA: डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद PMCH अस्पताल अधीक्षक ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि PMCH में यदि डॉक्टर ब्राडेड दवाईयां लिखेंगे तब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागाध्यक्ष समेत सीनियर व जूनियर डॉक्टरों को पत्र लिखकर पीएमसीएच अधीक्षक ने निर्देश जारी किया है। अब आज से सभी डॉक्टर सिर्फ जेनेरिक दवाईयां ही मरीज को लिखेंगे। ऐसा नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. आई.एस.ठाकुर ने निर्देश जारी करते हुए लिखा की डॉक्टर सबसे पहले अस्पतालों में निशुल्क मिलने वाली दवाईयां ही लिखेंगे। हॉस्पिटल में दवाईयां उपलब्ध नहीं होने पर भी वे जेनेरिक दवाईयां ही मरीजों को लिखेंगे। मरीजों को सस्ती दवाईयां आसानी से मिले इसकी कोशिश की जा रही है।
अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई डॉक्टर ब्रांडेड दवाईयां लिखते पकड़े गये तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थोक दवा विक्रेताओ के पास जेनेरिक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पीएमसीएच में ही जेनरिक दवाइयां उपलब्ध है। यह दवा ब्रांडेड दवाओं से कई गुना सस्ती होती है। इस असर भी ब्रांडेड दवाओं जैसा ही है। इसलिए मरीजों को सिर्फ जेनेरिक दवाएं ही लिखे इस बात का निर्देश अस्पताल अधीक्षक ने सभी विभागों को दिया है।