डॉक्टर से मारपीट करने वाला स्‍पेशल ब्रांच का ASI गिरफ्तार, लापरवाही का लगाया आरोप

डॉक्टर से मारपीट करने वाला स्‍पेशल ब्रांच का ASI गिरफ्तार, लापरवाही का लगाया आरोप

PATNA : आईएमए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और बिहार आईएमए के पूर्व अध्यक्ष कैप्टेन डॉ विजय शंकर सिंह के साथ मारपीट  करने वाले स्पेशल ब्रांच में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

स्पेशल ब्रांच में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम हरिनारायण सिंह है. वहीं गिरफ्तार किए गए एएसआई के बेटे का कहना है कि उसके पिता की कोई गलती नहीं है, इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें ही गिरफ्तार किया है. बेटे का कहना है कि डॉक्टर के कर्मियों ने उसके पिता के साथ ही मारपीट की थी और उलटा उनपर ही केस कर दिया. 

पूरा मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके की है. जहां डॉ. विजय शंकर सिंह ने क्लीनिक पर आने वाले ASI पर मारपीट के अलावा धमकी देने सहित अन्‍य गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. 

 डॉक्टर ने शिकायत में लिखा है कि एक मरीज कुमार नयन के साथ उनके पिता और छह से सात लोग आए थे. मैंने  उन्हें कहा कि मुझे ट्रेन पकड़ना है और बाहर जाना है. इतना बोलने के बाद उनके पिता जी जबरन गला और कॉलर पकड़कर गाली गलौज करने लगे और गोली मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि मैं एक पुलिस अधिकारी हूं.  मेरे द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी वह मुझे गाली देते रहे. इसके साथ ही साथ पूरे स्टाफ को भी इनलोगों ने गाली गलौज की और विरोध करने पर कपड़ा फाड़ दिया. 

वहीं इस बारे ASI के बेटे ने बताया कि 4 जनवरी को कैप्टन डॉ. विजय शंकर सिंह के क्लीनिक पर उसका प्लास्टर हुआ था. 4 मार्च को प्लास्टर हटाया गया, लेकिन  प्लास्टर ठीक से नहीं करने के कारण उसका पैर मुड़ गया था. इसकी शिकायत लेकर उसके पिता दोबारा इलाज के लिए डॉक्टर के यहां पहुंचे थे. लेकिन डॉक्टर के कर्मियों ने उनके पिता के साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. मेरे पिता की कोई गलती नहीं है फिर भी उनपर ही कार्यवाई की गई.