दो सुपारी किलर को नवादा पुलिस ने दबोचा, सैलून संचालक पर की थी फायरिंग

दो सुपारी किलर को नवादा पुलिस ने दबोचा, सैलून संचालक पर की थी फायरिंग

NAWADA: नवादा पुलिस में दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, स्मार्टफोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार एक अपराधी नाबालिग है। नवादा नगर थाने में प्रभारी एएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि 2 फरवरी 2024 को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर गोनावां के पास एक सैलून संचालक दीपक कुमार को अज्ञात मोटरसाइकिल से दो अपराधियों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलायी गयी थी। 


जिसके खिलाफ नगर थाने में कांड दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवादा पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि वादी का भाई संदीप एवं वादी दीपक के बीच संपत्ति एवं जमीनी बंटवारे को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी। 


जिसके वजह से वादी का भाई संदीप जो बाहर रहता है उसने फोन के माध्यम से 50 हजार में अपने भाई दीपक को मरवाने के लिए अमन को सुपारी दिया था। उसी क्रम में ₹12000 उसे गूगल पे से भुगतान भी किया गया था और बाकी का पैसा काम हो जाने के बाद देने में तय हुआ था। इसी आधार पर नवादा पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। नवादा पुलिस ने दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।